ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में चल रही ढांचागत परियोजनाएं, विशेषकर सिंचाई क्षेत्र की प्रगति में तेजी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने आज कुकुड़ाखंडी प्रखंड में घटकेश्वर सिंचाई परियोजना का दौरा किया. उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अनु गर्ग और 5-टी सचिव वीके पांडियन भी थे. इन अधिकारियों ने घटकेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. घड़का नदी पर 172.06 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया जा रहा है. समीक्षा बैठक के दौरान गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे, पीडी डीआरडीए शिंदे दत्तात्रेय भाऊसाहेब, बीएमसी आयुक्त डॉ. सिद्धेश्वर बलिराम बोंदर और ब्रह्मपुर उपजिलाधिकारी कीर्ति वासन वी सहित जिला के अन्य संबंधित व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ब्रह्मपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस परियोजना का जलग्रहण क्षेत्र लगभग 23.55 वर्ग किलोमीटर है. इस परियोजना से कुकुड़ाखंडी ब्लॉक में लगभग 600 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. इसके अलावा यह परियोजना ब्रह्मपुर और आसपास के क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों को 8.25 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति भी करेगी.
दौरे के दौरान अधिकारियों ने साइट पर तकनीकी टीम के साथ बातचीत की और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर यानी दिसंबर 2022 तक परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया. परियोजना की समीक्षा के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कांकिया ग्राम पंचायत के पुरानापाटणा हाईस्कूल का दौरा किया. इसे हाल ही में राज्य सरकार की 5-टी पहल के तहत बदल दिया गया है. बातचीत के दौरान शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके स्कूल में सभी अत्याधुनिक आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लासरूम, स्वच्छ शौचालय, सुरक्षित पेयजल, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला और ई-लाइब्रेरी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही इसका समुचित उपयोग करने का आश्वासन दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
