-
सीएचएसई में कीस के 1230 आदिवासी छात्र-छात्राएं हो रहे हैं शामिल
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोसल साइंसेज, कीस के ओडिशा बोर्ड आफ सेकेण्डरी एडुकेशन की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कीर्तिमान रुप में कुल 2220 आदिवासी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं, जबकि सीएचएसई में कीस के 1230 आदिवासी छात्र-छात्राएं. गौरतलब है कि 28 अप्रैल से सीएचएसई बोर्ड परीक्षा तथा 29 अप्रैल से दसवीं की बोर्ड परीक्षा आरंभ हो रही है. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी. परीक्षा में अव्वल आने का गुर सिखाया तथा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी ओर से पेन भेंट की.