भुवनेश्वर. पूरे राज्य में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों को पहले ही आगामी 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. इसके बाद आज सरकार ने कहा कि आगामी दिनों में स्थिति को ध्यान में रखकर फिर निर्णय लिया जायेगा. पत्रकारों के इस संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि पहले ही स्कूलों को भीषण गर्मी के कारण 30 तक बंद किया गया है. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केन्द्र कार्यालय का अनुमान है कि और कुछ दिन तक गर्मी रहेगी. यदि गर्मी जारी रहती है तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान व विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय से सलाह करते हुए 30 तारीख के बाद स्कूलों को लेकर उचित निर्णय किया जायेगा.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …