भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित लक्ष्मीसागर थाना क्षेत्र के चिंतामणिश्वर इलाके में आज एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया है. तीनों मृतक माता-पिता और बच्चा है. जानकारी के मुताबिक ये महाराष्ट्र का रहने वाले बताये गये हैं. वे चिंतामणिश्वर के प्लॉट नंबर-1508 में किराये के मकान में रह रहे थे. इस घटना की सूचना पाते ही लक्ष्मीसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही चल पायेगा. इधर, कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. लोगों ने आशंका जतायी है कि पारिवारिक विवाद को लेकर उन्होंने अपने बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों ने मृतकों की पहचान तुषार राजेंद्र जगताब और उनकी पत्नी नीला जगताब और उनकी बेटी सिबिन्या के रूप में बतायी है. बेटी मात्र महीने की थी. एक स्थानीय व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि तुषार पिछले छह महीने से होटल में काम कर रहा था. शुरुआत में वह अकेला रहता था और दो महीने पहले अपनी पत्नी और बेटी को भुवनेश्वर ले आया था. उन्होंने कहा कि वे जोड़े अपने गांव में एक संपत्ति विवाद को लेकर अक्सर लड़ते थे. दो दिन पहले हम उन्हें अपने घर ले आये. कल रात जब मैंने उनके दरवाजे खुलवाने गया तो मुझे किसी ने कुछ भी बोला. इस बीच आज आज शव बरामद किये गये हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …