कटक. कटक में बढ़ती गर्मी को देखते हुए “लिशा” द्वारा राहगीरों के बीच दही-पानी, नींबू-पानी एवं चना सत्तू का शर्बत रविवार को वितरित किया गया. इस वितरण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी गदाधर साहू एवं पूर्व कॉरपोरेटर संयुक्ता साहू के नेतृत्व में किया गया. इस नेक कार्य की प्रशंसा आसपास के लोगों ने की. वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी गदाधर साहू ने कहा कि इस बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए प्रत्येक रविवार को सेक्टर 6 स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं राहगीरों के बीच शीतल पेयजल, दही पानी, नींबू पानी एवं चना सत्तू का शरबत वितरण किया जाएगा. विधिक सेवा एजेंसी “लिसा” द्वारा आयोजित वितरण कार्यक्रम के अवसर पर निशाकर दास, प्रेमानंद दास, सरोज कुमार लेंका, विवेक नंद गेरू, मानस कुमार पटनायक, त्रिलोचन मिश्रा, बंकिम चंद्र मोहंती, संतोष कुमार साहू, सेक्टर-6 उथा डोकानी महासंघ के अध्यक्ष गौरांग चरण परिडा, निरंजन स्वाई, नारायण सुतार, चंद्रभानु राउत, अमिय कुमार दास, कटक मारवाड़ी समाज के रमन बागड़िया, शरत संगानेरिया, रिंकू खान, दीनबंधु नायक, चित्तरंजन साहू, निखिल साहा, श्रीकांत परिदा, अभिनाश मिश्रा, आलोक सेन, सरोज कुमार लेंका, सुदर्शन दास, लेख नायक, श्रीधर महाराणा, सुनील बेहरा, बीजू बेहरा, बापू बेहरा, प्रशांत दास, पंकू बेहरा, पापू बेहरा और लिटू नायक उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …