कटक. गीता ज्ञान मंदिर द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कोलायत बीकानेर, राजस्थान में स्थित नंदनवन गौशाला से परम गोभक्त प्रसिद्ध भागवताचार्य परम पूज्य संत श्री सुखदेव महाराज की रसमयी वाणी में 22 मई से 28 मई 2022 दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन होगा. गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल की अध्यक्षता में रविवार को सभी घटक दलों के साथ इस भव्य आयोजन के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई. सभा का संचालन गीता ज्ञान मंदिर के विनय खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य ईश्वरी कृपा के बिना नहीं हो सकता है. स्वर्गीय बिहारी लाल बाबा की प्रेरणा से गीता ज्ञान मंदिर समिति निरंतर धार्मिक कार्य करती आ रही है. आये हुए कटक के सभी घटक दलों से इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और सभी ने अपने-अपने विचार और सुझाव दिये. इस पर आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, रमन बागड़िया, हेमंत अग्रवाल, सुरेश भरालावाला, शरत सांगानेरिया, गोभक्त व वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चनानी, देवकीनंदन जोशी, पदम भावसिंहका, पुरुषोत्तम अग्रवाल, यूपीएमएस के अध्यक्ष सुरेश कमानी, प्रेम अग्रवाल, तुलसीपुर मारवाड़ी समाज के श्याम सुंदर पोद्दार, मनमोहन पोद्दार, सुभाष केड़िया, पवन अग्रवाल, विकास राठी, दिलीप बिनायका, अनिल बागरोदिया, विजय जालान, कमल डीडवानिया, रतन मोदी, शरद अग्रवाल ने अपने विचार रखे. वरिष्ठ विद्वान स्वतंत्र अग्रवाल ने भागवत क्या है और क्यों होती है पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखे. गीता ज्ञान मंदिर की सचिव संपत्ति मोड़ा ने अपने संबोधन में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. ज्योति खंडेलवाल एवं रितु अग्रवाल ने 21 मई को शाम 4 बजे से कलश यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुष वर्ग का एवं बच्चों का होना जरूरी है. सभी के सम्मिलित होने से ही कलश यात्रा की शोभा हम बढ़ा सकते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
