केंदुझर. जिले के बड़बिल थाना क्षेत्र के उलीबुरु में कल रात दो गुटों के बीच हुई झड़प में तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान गोलीबारी की गयी तथा हथियारों से हमले किये गये. घायलों की पहचान चंदन मुंडा, गणेश मुंडा और डांगे मुंडा के रूप में बतायी गयी है. इन सभी घायलों का इलाज बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक के बायें हाथ की अंगुली में गोली लगी है, जबकि अन्य दो को धारदार हथियारों से चोट लगी है. आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई थी. बड़बिल थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …