भुवनेश्वर. ओडिशा के मालकानगिरि से हैदराबाद जा रही यात्रियों की एक बस को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. हालांकि इस बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि नक्सलियों ने रविवार रात पड़ोसी आंध्र प्रदेश के कुटूर में मालकानगिरि से हैदराबाद जा रही बस को आग के हवाले कर दिया. खबरों के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई, जब माओवादी संगठन का दंडकारण्य संभाग बंद का आह्वान किया था. इसी दौरान यह बस रविवार रात को 40 से 50 यात्री को लेकर जा रही थी. कुटूर में नक्सलियों ने बस को पहले रोका और सभी यात्रियों से नीचे उतरने को कहा. जैसे ही सभी यात्री बस से निकल गये, नक्सलियों ने बस में आग लगा दी. देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …