-
तीन बाद घर से मिलीं लाशें
-
हत्यारोपी पति ने साली और पत्नी पर लगाया दिमागी तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गयी है. राजधानी स्थित चंद्रशेखरपुर इलाके में पारिवारिक कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी है. दोनों बहनों के शव रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उनके घर से बरामद किये गये हैं. मृतकों की पहचान गायत्री सेठी और उसकी बहन सरस्वती के रूप में बतायी गयी है. आशंका जताई जा रही है कि दो-तीन दिन पहले दोनों की हत्या की गई है. यह मामला उस समय सामने आया, जब गायत्री के पति विजय सेठी को उसके ससुराल वालों ने पकड़ा. गायत्री के पिता सुदाम सेठी ने बताया कि उनकी बेटियों के मोबाइल फोन पिछले कुछ दिनों से बंद थे. उनका दामाद विजय एक निजी शिक्षण संस्थान में काम करता है. वह भी अपना फोन नहीं उठा रहा था. लगातार फोने करने बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो ससुर को शक हुआ और वह अपनी बेटी के घर आये. यहां आने के बाद घर में ताला लगा मिला. इसके बाद वह और परिवार के अन्य सदस्य घर के पास इंतजार करते रहे. इस दौरान उन्होंने किसी तरह से विजय को पकड़ने सफलता हासिल की. इसके बाद विजय ने गायत्री और उसकी बहन को मारने की बात कबूल की. इसके बाद में गायत्री के पिता ने पुलिस को सूचना दी और विजय को उनके हवाले कर दिया. इस बीच पुलिस ने मकान को सील कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया गया है कि तीन दिनों तक उसने अपनी पत्नी और साली को छुपा कर रखा था तथा उन्हें खाना भी दे रहा था. उन्हें घरों में बंद रखता था और बीच-बीच में आता था और साथ में खाने पीने की चीजों को लाता था. गायत्री के साथ उसकी शादी साल 2011 में हुई थी. बताया जाता है कि साली सरस्वती एक निजी नर्सिंग होम में काम करती थी. इस कारण वह अपनी बहन के साथ यहीं पर रहा करती थी. सरस्वती भी शादीसुदा थी. हत्यारोपी विजय ने कहा कि साली और उसकी पत्नी दोनों मिलकर दिमागी तौर पर प्रताड़ित करती थीं. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है.