रायगड़ा. जिले के जिमीडीपेटा रेलवे स्टेशन पर एक हाईटेंशन ओवरहेड बिजली के तार को छूने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया गया है कि जसीडीह साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12375) चल रही थी. इसी दौरान गार्ड ने युवक को उसके ऊपर चढ़ते देखा और तुरंत लोको पायलट को सूचित किया. लोको पायलट ने जिमीडीपेटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका और युवक से नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक ने ओवरहेड तार को छुआ और करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद जीआरपी व आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल रायगड़ा भेज दिया. मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई थी.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …