पुरी. जिले में कुम्भारपड़ा थाना क्षेत्र के एक प्रवर्तन अधिकारी के घर पर कल बमों से किये गये हमले में काफी नुकसान पहुंचा है. इस अधिकारी की पहचान काशीनाथ महाराणा के रूप में बतायी गयी है. शनिवार को इनके घर पर तीन बम फेंके गये थे. यह पुरी नगरपालिका में एक प्रवर्तन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. बमों से किये गये हमले में घर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हमले में महाराणा की बेटी कथित तौर पर घायल हो गई. बताया गया है कि कुछ बदमाशों ने 16 अप्रैल को महाराणा के घर से कबूतर चुरा लिया था. इस संबंध में कुम्भारपड़ा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया था, लेकिन आरोप है कि महाराणा को कल मामला वापस लेने की धमकी दी गई और इसके बाद बम फेंकने की घटना हुई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
