ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के दिग्गपहंडी थाना क्षेत्र के चासनिमाखंडी गांव में कल रात कथित राजनीतिक रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या कर दी गयी. मृतकों की पहचान पलाझाड़ी गांव के सुधीर पात्र और सुदर्शन सुरा के रूप में बतायी गयी है. वे दोनों सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्य बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में विजेता और पराजित समूहों के बीच आयोजित एक बैठक में भाग लेने गए थे. जब वे घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमले किये जाने की बात सामने आ रही है. सबसे पहले एक ट्रैक्टर चालक ने कल रात करीब आठ बजे उनके शवों को देखा. चालक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो लोगों ने उन्हें पहले दिग्गपहंडी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने सुदर्शन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सरोज ने ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ले जाने के दौरान अंतिम सांस ली. हमले के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस हत्याओं से इलाके में तनाव व्याप्त है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …