-
साल 2008 में दसवीं कक्षा की छात्रा को किया था प्रपोज, बार-बार शारीरिक संबंध भी स्थापित किया, लेकिन नौकरी मिलने पर किया किनारा
सुंदरगढ़. जिले के राजगांगपुर पुलिस ने सोनपुर जिले के एक अतिरिक्त तहसीलदार को शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनपुर जिले के बिनिका के अतिरिक्त तहसीलदार रूपक कुजूर (32) के रूप में हुई है. वह सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर प्रखंड के अलंदा गांव के निवासी हैं.
एक लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह साल 2008 में दसवीं कक्षा में थी. उस समय कुजूर ने उसे प्रपोज किया था और बाद में उससे शादी करने का वादा किया था. उनका सालों पुराना अफेयर था, जिसके दौरान उसने उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध भी स्थापित किया था. नौकरी मिलने के बाद कुजूर ने लड़की से दूरी बना ली और उससे शादी करने से इनकार कर दिया. शिकायत के आधार पर राजगांगपुर पुलिस ने कुजूर के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जांच के बाद स्थानीय बिनिका पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
