Home / Odisha / दीपक महंत को राष्ट्रीय ट्राइबल परिषद के अखिल भारतीय मचिव की जिम्मेदारी

दीपक महंत को राष्ट्रीय ट्राइबल परिषद के अखिल भारतीय मचिव की जिम्मेदारी

भुवनेश्वर. अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की शाखा राष्ट्रीय ट्राईबल परिषद के अखिल भारतीय सचिव की जिम्मेदारी ओडिशा के दीपक कुमार महंत को दी गई है. हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में अध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगडिया ने उनके नाम की घोषणा की. सारे देश में जनजातीय वर्ग के आर्थिक- सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य करने हेतु राष्ट्रीय ट्राईबल परिषद का गठन किया गया है. दीपक महंत अपने छात्र जीवन से सार्वजनिक जीवन में हैं. कटक के रावेंशा विश्वविद्य़ालय में स्नातक करने के बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के स्नातोकोत्तर डिग्री हासिल की है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …