भुवनेश्वर. ओडिशा में दो साल बाद सबसे निम्नस्तर पर कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान मात्र एक नया पाजिटिव मामला संबलपुर में दर्ज किया गया है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 19,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) लगभग नगण्य है. राज्य में आज तक 85 सक्रिय मामले थे. यह पिछले दो वर्षों में पहली बार है जब ओडिशा ने कोविद-19 का एक मामला दर्ज किया गया है. राज्य में पहला मामला 16 मार्च, 2020 को सामने आया था. उस समय इटली से लौटे एक छात्र को कोविद-19 पाजिटिव पाया गया था. दूसरी ओर पिछले तीन दिनों में कोई मृत्यु नहीं हुई है. मृत्यु दर 9,124 पर स्थिर थी. अंतिम बार कोरोना से रोगी की मौत 20 अप्रैल को हुई थी. इस महीने के दौरान ओडिशा में कोविद के कारण कुल तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1287980 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1278718 हो गई है.
Home / Odisha / ओडिशा में दो साल बाद सबसे निम्नस्तर पर पहुंचा कोरोना संक्रमण, मात्र एक पाजिटिव मामला
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …