पुरी. जिले के गोप में कल रात एक बारात के दौरान हुई झड़प में एक टेंट हाउस मालिक की मौत हो गयी. इस हत्या से इलाके में तनाव व्याप्त है तथा लोगों ने कोणार्क-भुवनेश्वर राजमार्ग को जाम कर दिया. मृतक की पहचान लिपन प्रधान के रूप में बतायी गयी है. वह एराबंगा गांव का निवासी था. बताया जाता है कि बारात में पहले के शामियाना को नुकसान पहुंचाने पर डीजे से संबंधित सेवा देने वाले व्यक्ति के साथ लिपन की बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस ने उग्र रूप धारण कर लिया और स्थिति हिंसक हो गयी. इस दौरान डीजे देने वाली पार्टी के सदस्यों ने लिपन को बेरहमी से पीटा. हालांकि गंभीर हालात में लिपन को गोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया तथा स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की और राजमार्ग को जाम कर दिया. इसकी सूचना पाते ही प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा करने के लिए एक पुलिस दल और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस बीच गोप थाने की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …