-
जनसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाली विभुतियां की गयीं सम्मानित
कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की चार्टरनाइट लायन अलका सिंघी की अध्यक्षता एवं लायन सम्पत्ति मोड़ा एवं लायन संतोष चांडक के मंच संचालन में संपन्न हुई. स्वागत भाषण लायन ऊषा धनावत ने दिया. अध्यक्ष अलका सिंघी ने अपने संबोधन में अपने सभी पर्ल सखियों का आभार करते हुए पर्ल द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में बताया. सचिव सरला सिंघी ने सचिव प्रतिवेदन बहुत ही सुंदरता पूर्व डिजिटल क्लिपिंग द्वारा दिखाया. रमेश धनावत द्वारा पर्ल को दी गयी ऑक्सिजन मशीन का उद्घाटन लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया. रमा देवी शिशु बिहार विद्यालय के एक ज़रूरत मंद बच्चे को कान में सुनने की मशीन लायन कविता जैन के सौजन्य से दी गयी. गौरतलब है कि लायन श्याम सुन्दर मोड़ा-सम्पत्ति मोड़ा फ़ाउंडेशन के सौजन्य से
रमा देवी शिशु बिहार में स्पेशल बच्चों के लिए सोनम प्लेहाउस संचालित है, जिसमें ज़रूरतमंद बच्चों को फ़िजीयोथेरेपी भी दी जाती है सम्पत्ति मोड़ा फ़ाउंडेशन के सौजन्य से पर्ल की ओर से तीन बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए पूरे साल की फ़ीस दी गयी. मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन भगवान गुप्ता ने अपने सम्बोधन में पर्ल द्वारा किए गये कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों को लायन पिन देकर सम्मानित किया.
सम्मानित अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट लायन गौरी शंकर अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे कई बार सोनम प्ले हाउस जाने का मौक़ा मिला. पर्ल द्वारा संचालित यह यूनिक प्रोजेक्ट है.
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता कटक मेयर सुभाष सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि लायन क्लब के सदस्य हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं. मैंने सम्पत्ति मोड़ा को कोरोना में बहुत काम करते हुए जरूरतमंद की सेवा करते देखा है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी के प्रिय मुख्यमंत्री ने जो सपना कटक के नए रूप का देखा है, उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा. पर्ल पूर्व अध्यक्ष लायन मंज़ू सिपानी द्वारा उनके समय में सेवा कार्यों के सहयोगी लायंस सदस्यों को सम्मानित किया गया. कटक के नवनिर्वाचित मेयर सुभाष सिंह को एवं समाज सेवी राजकुमार अग्रवाल को समाज गौरव सम्मान, अविनाश खेमका को उनके द्वारा कोरोना काल में किए गये निःस्वार्थ एवं प्रेरणादायक सेवा कार्यों के लिए उन्हें आदर्श नागरिक सम्मान एवं संजय कुमार शर्मा को जेम ऑफ द सोसाइटी सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया.
मंजू सिपानी ने अपने कार्य काल में सबसे अधिक सेवा कार्य करने के लिए लायन सम्पत्ति मोड़ा एवं लायन सन्तोष चांडक को लायन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया.
पर्ल सदस्यों द्वारा मंजू सिपानी द्वारा उनके कार्य काल में किए गये कार्यों की बधाई दी एवं उन्हें मानपत्र एवं स्मृति चिह्न देकर उनका विशेष सम्मान किया. कल्पना जैन को सदैव पर्ल कार्यों में सहयोग करने के लिए मोस्ट करीटिव सम्मान प्रदान किया गया. रश्मि मित्तल, सुनील मुरारका, विजय खण्डेलवाल, नीलम साहा भी सम्मानित किये गये. पर्ल के इन सभी कार्यों को सफल करने में विशेष कर लायन पूजा खटोर, लायन विनोद नहाटा, लायन सविता सिंघी, सरला सिंघी, अर्चना अग्रवाल एवं सोनिया शर्मा, लायन किरण चौधरी के साथ ही साथ पर्ल के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा. कटक भुवनेश्वर से बहुत से गणमान्य व्यक्तियों एवं लायन सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. विशेष कर उद्योगपति और समाजसेवी गणेश कंदोई, शंकर गुप्ता, नथमल चेनानी, शैलेश वर्मा, मोहनलाल सिंघी, हनुमान मल सिंघी, मनोज सिंघी, कमल सिकरिया, ललित पटवारी, किशन मोदी ने उपस्थित रहकर पर्ल सदस्यों का हौसला बढ़ाया.