-
नारी सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा – महेंद्र गुप्ता
भुवनेश्वर. चार मई से राजधानी स्थित जनता मैदान में नारी सशक्तिकरण के लिए महिला समागम का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर आईसीसी, ओडिशा के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल से मुलाकात की और उनको बताया कि भुवनेश्वर जनता मैदान में आईसीसी, ओडिशा की ओर से आगामी चार मई से आठ मई तक नारी सशक्तिकरण के लिए महिला समागम होगा. प्रतिनिधिमण्डल में जेबी पानी जी, चेयरमैन, आईसीसी, ओडिशा, सुकृति पटनायक, को-चेयरमैन, आईसीसी ओडिशा, तान्या पटनायक, आईडब्लूईसी कन्वेनर तथा कमेटी के सभी सदस्यों के साथ महेन्द्र कुमार गुप्ता, सीएमडी गुप्ता पावर्स तथा को-चेयरमैन, आईसीसी, ओडिशा आदि शामिल थे. राज्यपाल गणेशीलाल ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया तथा उनके साथ भुवनेश्वर राजभवन आईं कुल लगभग 50 महिलाओं का भी अभिवादन किया. महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल के साथ मीटिंग सार्थक रही. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से महिलाओं के सशक्तिकरण को काफी बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दे रही है. ऐसी स्थिति में यह आयोजन इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.