Home / Odisha / कीट में एक दिवसीय वर्ल्ड लीडरशिप(डब्लूएलए) सेमिनार आयोजित

कीट में एक दिवसीय वर्ल्ड लीडरशिप(डब्लूएलए) सेमिनार आयोजित

भुवनेश्वर. कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में एक दिवसीय वर्ल्ड लीडरशिप सेमीनार आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर अच्युत सामंत, संस्थापक कीट-कीस तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कीट अपने युवाओं को उत्कृष्ट तालीम देते हुए अनेक सामाजिक दायित्वों भी निभाता है. कीट की स्थापना का उद्देश्य मानवता तथा दया भाव को उत्तरोतर विससित करना रहा है. कीट लगभग 100 कालेजों को अपनी ओर से शिक्षा में निरंतर विकास के अनेकानेक शैक्षिक संसाधन, शोध कार्य में बढावा देने को संसाधन तथा एनएनसी एकेग्रेडेशन प्राप्ति हेतु सहयोग किया है. इसके अतिरिक्त फ्री इ-लाइब्रेरी, तथा इ-लैब भी शोधकार्यों में विकास के लिए उपलब्ध कराता है. अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.एस सामंत, प्रोफेसर एन नागराजू, कुलपति, गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय संबलपुर, प्रोफेसर पीके मोहंती, कुलपति खालीकोट विश्वविद्यालय, प्रोफेसर हरिहर होता, कुलपति, जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी, प्रोफेसर संजय कुमार नायक, कुलपति रावेंशा कालेज, कटक, प्रोफेसर अर्क कुमार दासमहापात्र, ओडिशा ओपेन विश्वविद्यालय, संबलपुर, प्रोफेसर ब्योम त्रिपाठी, कुलपति, भुवनेश्वर उत्कल विश्वविद्यालय आफ कल्चर तथा कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा आदि ने उच्च शिक्षा में सतत विकास पर अपने-अपने मंतव्य रखे. आभार व्यक्त किया कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के निदेशक, सामाजिक, वित्त तथा मानविकी तथा कार्यकारिणी सदस्य डब्लूएलए, प्रो.जयंत कुमार परीडा ने.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *