भुवनेश्वर. ओडिशा में मौसम के मिजाज के अध्ययन के लिए मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर (आईएमडी) और राजस्व तथा आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों पर मैनुअल सरफेस अब्जर्वटॉरी स्थापित करने की पहल की है. मौसम विज्ञान वेधशालाएं वर्षा, चक्रवात और हवा की चेतावनी के लिए पूर्वानुमान प्राप्त करती हैं तथा दबाव, तापमान, आर्द्रता, वर्षा, हवा की गति और दिशा तथा ज्वार के स्तर पर डेटा प्रदान करती हैं. इस संबंध में वर्ष 2020-21 के दौरान नयागढ़, बौध, छत्रपुर, परलाखेमुंडी, रायगढ़, भद्रक और जाजपुर में सात वेधशालाएं स्थापित की गई हैं. इसके अलावा आठ नए मैनुअल वेधशाला ढेंकानाल, देवगढ़, बरगढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, नुआपड़ा, खुर्दा और नवरंगपुर को अप्रैल 2022 में स्थापित किया गया है. इन आठ नये भूतल मैनुअल वेधशालाओं को शामिल करने के साथ ओडिशा में अब सभी 30 जिलों को कवर करते हुए कुल 38 मैनुअल वेधशालाएं हो गयीं हैं. इनमें से 10 पूरी तरह से आईएमडी द्वारा संचालित हैं और बाकी 28 ओडिशा सरकार के समन्वय से संचालित हैं.
यह जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा कि उपरोक्त के अलावा आईएमडी के पारादीप और गोपालपुर में दो डॉपलर मौसम रडार स्टेशन और गोपालपुर, पुरी, भुवनेश्वर, पारादीप, चांदबली और बालेश्वर में छह हाई विंड स्पीड रिकॉर्डर (एचडब्ल्यूएसआर) हैं. वेधशालाओं का ये नेटवर्क मौसम की जानकारी के साथ-साथ पूरे ओडिशा राज्य के लिए मौसम की भविष्यवाणी को बढ़ावा देता है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …