Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 10 नये पाजिटिव मामले

ओडिशा में कोरोना के 10 नये पाजिटिव मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 10 नए मामले पाये गये हैं. इनमें से 7 व्यक्ति संगरोध सें हैं, जबकि 3 स्थानीय संपर्क के मामले हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 105 है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,945 नमूनों का परीक्षण किया गया था. राज्य की कोविद-19 परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 0.05 प्रतिशत है. जानकारी के अनुसार, बलांगीर जिले में एक, केंद्रापड़ा जिले में तीन, खुर्दा जिले में 2 तथा संबलपुर जिले में 4 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …