-
देवमाली चोटी को ईको-टूरिज्म के लिए किया जाएगा विकसित
कोरापुट. जिले के कोटिया पंचायत में ओडिशा आदर्श विद्यालय (ओएवी) इस महीने की 20 तारीख से चालू हो जायेगा. यह जानकारी मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने देते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब राज्य सरकार ने कोटिया पंचायत में एक अलग ओएवी को मंजूरी दी है. यह एक अपवाद है. किसी अन्य ब्लॉक में दो ओएवी स्वीकृत नहीं किये गये हैं. इस पंचायत के अधिकतम छात्रों ने आवेदन किया है और उन्हें प्रवेश मिलेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि ये छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करेंगे. इसके लिए शिक्षकों और अन्य की नियुक्ति की जाएगी. महापात्र ने कहा कि यह कोटिया पंचायत के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अस्पताल, थाना, पंचायत कार्यालय समेत अन्य कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने ग्राम पंचायत की चल रही आजीविका गतिविधियों का भी जायजा लिया और क्षेत्र में पर्याप्त पहाड़ी झाड़ू लगाने का सुझाव दिया. कोरापुट जिले के दौरे पर आये महापात्र ने कोटिया पंचायत के तहत कई गांवों का दौरा किया तथा हालात से रू-ब-रू हुए.
साथ ही उन्होंने कहा कि देवमाली चोटी ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी है और पूरे पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी है. इसको जल्द ही ईको-टूरिज्म के लिए विकसित किया जाएगा. मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने कोरापुट में संवाददाताओं से बात करते हुए कि मैंने देवमाली पहाड़ी का दौरा किया है. हमने इस बारे में विस्तृत चर्चा की कि कैसे देवमाली पहाड़ी की चोटी पर आसपास के गांवों को ध्यान में रखते हुए ईको-टूरिज्म को विकसित किया जा सकता है. इसके लिए साइट का चयन भी किया गया है. महापात्र ने कहा कि वन विभाग जल्द ही इस पर काम शुरू करेगा. मुख्य सचिव ने बताया कि हम कॉटेज बनाएंगे. इसमें ग्रामीण पहले से ही शामिल हैं और वे यहां आने वाले पर्यटक वाहनों से कुछ शुल्क वसूल रहे हैं. एक गेट बनाया गया है. मैंने ग्रामीणों के साथ जगह बनाए रखने और आने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवा कैसे प्रदान कर सकते हैं, इस पर चर्चा की है. महापात्र ने कहा कि आने वाले वर्षों में देवमाली ओडिशा का सबसे खूबसूरत स्थान होगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और करोड़ों रुपये कमायेंगे.