Home / Odisha / पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया

पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया

भुवनेश्वर. आदिवासी नेता और पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ओपीसीसी प्रमुख को लिखे अपने त्याग पत्र में तिर्की ने उल्लेख किया कि कांग्रेस पार्टी राउरकेला संगठनात्मक जिले में अपना महत्व खोते जा रही है. तिर्की ने पत्र में उल्लेख किया है कि इससे पहले राउरकेला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के प्रयास किया, लेकिन वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी और एआईसीसी के असहयोग के कारण सफल होने में विफल रहे. उन्होंने राउरकेला संगठनात्मक जिले में पार्टी की खराब स्थिति के लिए ओपीसीसी और एआईसीसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने इससे कुछ दिन पहले कांग्रेस के राउरकेला संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था था.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …