कटक, अखिल भारतीय यादव महासभा के अध्यक्ष श्री आशीर्वाद बेहरा की अध्यक्षता में कटक स्थित ओडिशा किर्केट एसोसिएशन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.जिसमें आगामी 17 तारिख को होने वाले अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई . मिडिया को संबोधित करते हुए उत्कल यादव महासभा के राज्य अध्यक्ष श्री बेहरा ने बताया कि ओडिशा में यादवों की संख्या करीब 80 लाख है, फिर भी सरकार के तरफ से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. उत्कल यादव महासभा हमेशा से संघर्ष करते आ रहा है . अध्यक्ष श्री आशीर्वाद बेहरा ने मिडिया को बताया कि इस एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्कल यादव महासभा के नाम को बदल कर ओडिशा यादव महासभा रखें जाने के प्रस्ताव को भी शामिल किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन कटक के बयालिशी मौजा स्थित यशोदा गार्डन में रविवार को होगी. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर 27 प्रतिशत आरक्षण , भारतीय सेना में एक विशेष रेजिमेंट – अहीर रेजीमेंट का गठन कर यादवों की नियुक्ति, तत्काल जाति आधार पर जनगणना, आदि मुख्य विषय पर निर्णय लिया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष बेहरा, कार्यकारी अध्यक्ष, धर्मेन्द्र बेहरा, मुख्य सलाहकार, प्रफुल्ल कुमार दास, महासचिव,इजिनियर प्रदीप बेहरा राष्टीय युवा अध्यक्ष, किशोर बेहरा,समरजीत बेहरा एवं नन्दलाल सिंह राज्य युवा संयोजक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के सभी नेता, प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य, राजनीतिक नेता के साथ-साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेगें.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …