संबलपुर। ऑल इंडिया बैंक रिटारिज फेडरेशन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अंईठापाली स्थित आंध्र बैंक के पास हुए इस आंदोलन में फेडरेशन के अनेकों सदस्य शामिल हुए। आंदोलित लोग बेसिक पेंसन रिविजन किए जाने, मेडिकल इंश्युरेंस स्कीम को लागू किए जाने, पेंसन पर टैक्स माफ किए जाने समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे थे। आंदोलन के संचालन में ध्यानदेव दंशन, सदाशिव पुरोहित, मकरध्वज जोशी, लक्ष्मी नारायण मिश्र, बामन मल्लिक, लक्ष्मण बेहेरा, दशरथ मेहेर, अमीय शर्मा, झरका मुंडा, पुरूषोत्तम बेहेरा, किशोर बरिहा, शरत मिश्र, शिवराम मेहेर, देवव्रत बेहेरा, अजय राव चौधरी एवं किशोर बेहेरा प्रमुख ने सक्रिय भमिका निभाया।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …