-
शिव-पार्वती विवाहोत्सव आयोजित, कुल लगभग 250 महिलाओं ने लिया हिस्सा
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के यूनिट-3 स्थित नेत्रहीन संघ सभागार में सायंकाल मामसमिति, भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में राजस्थान का सबसे लोकप्रिय 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव आयोजित हुआ, जिसमें कुल लगभग 250 मारवाड़ी बहनों ने हिस्सा लिया. समारोह की मुख्य अतिथि के रुप में क्रिया फाउण्डेशन की संस्थापिका लीली जेनामणि थीं. उन्होंने महोत्सव में पधारीं सभी मारवाड़ी बहनों को गणगौण तथा सिंधारा की बधाई दी. महोत्सव में सभी मामस, भुवनेश्वर शाखा की बहनें नये परिधान में सज-धजकर पूरे विधि-विधान के साथ गौरी के रुप में अपने सौहर के मंगल के लिए तथा शिव के रुप में पूजा कीं. आकर्षण का मुख्य केन्द्र मामस की ओर से अन्न बचाओ एवं पर्यावरण के लिए जागरूक रहने की उद्घोषणा थी. इस अवसर पर रक्तदान का पंपलेट भी बांटा गया. समिति की ओर से एक गणगौर प्रतियोगिता रखी गई था, जिसमें प्रथम पुरस्कार भावना केड़िया तथा द्वितीय पुरस्कार रीशु अग्रवाल ने जीता. कार्यक्रम की संयोजिका सुनीता एवं पूनम शर्मा थीं, जबकि संचालन स्नेहा अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुधा खंडेलवाल ने दिया. अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने महोत्सव को कामयाब बनाने के लिए सभी बहनों के प्रति आभार जताया.