-
एम्स भुवनेश्वर नियमित रूप से कर रहा है उन्नत पेरिफेरल नर्व सर्जरी
-
सम्मेलन में दुनियाभर के 130 प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन और प्लास्टिक सर्जन ने हाल की प्रगति को साझा किया
भुवनेश्वर. एम्स भुवनेश्वर के न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिफेरल नर्व सर्जरी (आईएसपीएनएससीओएन-2022) का 10वां वार्षिक सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया. दो दिवसीय कार्यक्रम वर्चुअल मोड पर आयोजित किया गया था. इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर के निदेशक प्रो मुकेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो त्रिपाठी ने कहा कि एम्स भुवनेश्वर बहु-विषयक भागीदारी के साथ नियमित रूप से सभी प्रकार की उन्नत परिधीय तंत्रिका सर्जरी कर रहा है.
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रोफेसर एके महापात्र (पूर्व निदेशक-एम्स भुवनेश्वर) ने की और सह-अध्यक्षता प्रोफेसर आरएन साहू, विभागाध्यक्ष- न्यूरोसर्जरी, एम्स भुवनेश्वर ने की. वैज्ञानिक समिति की अध्यक्षता डॉ. सुनील राउत, विभागाध्यक्ष- प्लास्टिक सर्जरी और डॉ सुमित बंसल, एसोसिएट प्रोफेसर, न्यूरोसर्जरी, एम्स भुवनेश्वर ने की. सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ बंसल थे.
कार्यक्रम में यूएसए, कनाडा, जर्मनी और दुबई के 32 राष्ट्रीय और 6 अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने भाग लिया. पूरे देश से परिधीय तंत्रिका सर्जरी में विशेषज्ञता वाले लगभग 130 न्यूरोसर्जन और प्लास्टिक सर्जन ने वस्तुतः बैठक में भाग लिया और अपने विचारों और क्षेत्र में हाल की प्रगति को साझा किया. प्रतिभागियों ने एम्स भुवनेश्वर द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित अपनी समृद्ध वैज्ञानिक और नवीन सामग्री के लिए अपनी तरह के पहले सम्मेलन की सराहना की.