कटक. कटक के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की एक छात्रा सोमवार को अपने छात्रावास के कमरे में लटकी मिली. युवती पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है. उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस संस्थान के कुछ छात्रों और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है. उसकी मौत के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
