भुवनेश्वर- ऊर्जा विभाग की लापरवाही के कारण गंजाम जिले में बस बिजली तार के स्पर्श होने के कारण 13 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा पूर्ण रुप से मनुष्य़कृत है तथा सरकारी लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है। इस मामले के लिए जिम्मेदार ऊर्जा मंत्री को मुख्यमंत्री नवीन प़टनायत क्य़ों सुरक्षा दे रहे हैं. कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश नायक ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के परिवहन मंत्री ने उस स्थान का दौरा कर स्पष्ट रुप से कहा है कि इस मामले में बिजली विभाग दोषी हैं। इसके बाद भी उन पर नवीन पटनायक क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं। इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र मलिक, निशीकांत मिश्र, रश्मि महापात्र व अन्य उपस्थित थे।
Home / Odisha / गंजाम में बिजली करंट मामले में ऊर्जा मंत्री को सुरक्षा क्यों दे रहे हैं मुख्यमंत्री – कांग्रेस
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …