कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की ओडिशा शाखा ने मूर्ख दिवस को अप्रैल कूल दिवस के रूप में मनाया. बताया जाता है कि सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल की प्रेरणा से अप्रैल फूल दिवस को अप्रैल कूल दिवस के रूप में मनाया गया. बताया गया है कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, ओडिशा प्रदेश की संस्थापक इकाई अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने कुछ नये तरीके से “अप्रैल कूल” दिवस बनाने की सोची और इस दिन पेड़ पौधे लगाकर नई परंपरा शुरू की. एक अप्रैल को ओडिशा में विख्यात उत्कल दिवस भी मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष संतोषी और सचिव कौशल्या मोड़ा संस्था के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर “गोपाल कृष्ण गोशाला, कटक” 20 पौधे रोपे. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चौधरी, प्रदेश सचिव श्रीमती कौशल्या मोड़ा व उनके पति भीमसेन लाला, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजू अग्रवाल, प्रदेश बेटी बचाओ बेटी बचाओ की संयोजक संतोष अग्रवाल, प्रदेश सहसचिव कांता धनावत और कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल, कटक जिला कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल आदि ने धरती और वातावरण को ठंडा रखने के प्रयास के इस एक कदम में साथ दिया. इस मौके पर भीमसेन लाल और माधव को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …