भुवनेश्वर. श्री देवसर माता भक्त मण्डल भुनेश्वर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में श्री देवसर माता मंगल पाठ आयोजित किया गया. मंगल पाठ अपराह्न:3:30 से आरंभ हुआ और सायंकाल 8:30 पर संपन्न हुआ. कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला मौका था कि देवसर माता का मंगल पाठ भव्य तरीके से भुवनेश्वर में आयोजित हुआ, जिसमें कटक, जटनी और भुवनेश्वर के लगभग 300 मां भक्तों ने हिस्सा लिया. माता के चरणों में अपने भक्ति के गीत सुमधुर स्वर में समर्पित किया कटक के संगीत गायक रामअवतार मोड़ा, विमल अग्रवाल तथा गणेश ने मंगल पाठ के मुख्य यजमान के रूप में सीए अनिल अग्रवाल-श्वेता अग्रवाल, राजेश मोड़ा, अरुण मोड़ा, सजन अग्रवाल, इंदर अग्रवाल, डॉ सुनील अग्रवाल तथा श्री कैलाश अग्रवाल आदि ने. गौरतलब है कि यह आयोजन श्री देवसर माता भक्त मण्डल भुनेश्वर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर अनुष्ठित हुआ. सीए संजय अग्रवाल ने बताया कि इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री देवसर माता का आशीर्वाद प्राप्त करना, जिससे आपस में सौहार्द बना रहे. लोगों में अमन-चैन, शांति-सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा मिले.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …