भुवनेश्वर. ओडिशा के वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति और गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड प्रबंध निदेशक महेंद्र गुप्ता को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए बिजनेस एमीनेंस अवार्ड से नवाजा गया है. एक स्थानीय ओड़िया दैनिक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आनलाइन किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड प्रबंध निदेशक महेंद्र गुप्ता को बिजनेस एमीनेंस अवार्ड से सम्मनित किया गया. यह सम्मान जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने वरिष्ठ पत्रकार तथा पूर्व सांसद तथागत सतपथि की उपस्थिति में इस सम्मान से नावाजा. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र समेत अन्य गणमान्य अतिथियों की भी मौजूदगी रही.
महेंद्र गुप्ता ने इस सम्मान के लिए आयोजकों के प्रति आभार जताया तथा कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ उनका है, अपितु उनकी पूरी टीम का सम्मान है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …