भुवनेश्वर. बौध जिले के पुरानाकटक थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में कुआं खोदने के दौरान हुए विस्फोट में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के हरभंगा थाना क्षेत्र के खैभुइन गांव के निवासी सुरेंद्र बागर्ती के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि सुमंत साहू नामक एक ठेकेदार ने रतनपुर गांव के एक विशिकेशन प्रधान के घर पर कुआं खोदने का काम लिया था. साहू ने कुछ विस्फोटकों के साथ कुआं खोदने के लिए बागर्ती और कुछ अन्य मजदूरों को लगाया. वे कल काम कर रहे थे. इस दौरान कुछ विस्फोटक अज्ञात कारणों से नहीं फटे. इसके बाद बागर्ती आधे खोदे गये कुएं के अंदर विस्फोटकों की जांच के लिए गया. वह जब विस्फोटकों की जांच कर रहा था, तभी एक विस्फोट हो गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में प्रधान और बागर्ती के परिवार के सदस्यों ने घटना के संबंध में पुरानाकटक पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की एक रिश्तेदार निरुपमा बागर्ती ने बताया कि वह कुआं खोदने गया था. वहां काम के दौरान विस्फोट में उसकी मौत हो गई.
घर के मालिक प्रधान ने बताया कि मैंने सुमंत साहू को कुआं खोदने का ठेका दिया था. साहू कुछ मजदूरों के साथ काम कर रहा था, तभी युवक विस्फोटक की जांच के लिए कुएं के अंदर गया. इसी बीच विस्फोट हो गया और युवक की मौत हो गई.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …