भुवनेश्वर. कोरापुट जिले में वन भूमि पर कब्जा किये जाने की कोशिश को लेकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. बताया गया है कि जिले के पोट्टांगी प्रखंड के सुनाबेड़ा गांव में वन भूमि के दावे को लेकर दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव जारी है. इसे लेकर कोरापुट की उपजिलाधिकारी अर्चना दास ने आज स्थिति का आंकलन करने के लिए इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पोट्टांगी जोन-2 जिला परिषद, संवाई सरपंच और पोट्टांगी तहसील के अधिकारियों ने भी कड़ी सुरक्षा के बीच घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
दौरा करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब सामान्य है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था. उस समय आंध्र प्रदेश के दिमिरीगुड़ा ब्लॉक के डेकापा गांव के कुछ ग्रामीणों ने सुनाबेड़ा गांव में घुसकर वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की थी. इस दौरान उनके हमले में सुनाबेड़ा के स्थानीय लोग घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों ने उनके कब्जे की कोशिश का विरोध किया था. हमले में घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी गयी है. इस हमले के बाद ओडिशा के ग्रामीणों ने पोट्टांगी पुलिस स्टेशन में पड़ोसी राज्य के हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.