भुवनेश्वर. हत्या के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिये जाने के बाद बीजद के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष के पद से पूर्व विधायक अनूप साए को हटा दिया है. साथ ही उन्हें बीजद से भी निष्कासित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना पुलिस ने अनूप साए को हत्या के मामले में बुधवार रात को उठा लिया था.
Check Also
कोरापुट के इंद्रावती नदी में डूबी नाव
15 लोगों को सकुशल बचाया गया कोरापुट। कोरापुट जिले के जयपुर ब्लॉक अंतर्गत दशमंतपुर-दुआराशुनी-मुंडीगुड़ा के …