-
महिला कालेज का वार्षिकोत्सव संपन्न

संबलपुर। पुस्तक के अलावा खेल से भी प्रेम करें विद्यार्थी। सरकारी महिला कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जयनारायण मिश्र ने यह उदगार व्यक्त किया। कालेज के अध्यक्ष प्रफूल्ल सेठी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जयनारायण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस खास अवसर पर पहले से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में कालेज के छात्राओं ने द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। समारोह के आयोजन में डा. सुजाता पंडा एवं डा. जितेन मिश्र समेत कालेज के अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
