Home / Odisha / आर्थिक विकास के लिए उत्पादों का वैल्यू एडिशन जरूरी – अशोक पंडा

आर्थिक विकास के लिए उत्पादों का वैल्यू एडिशन जरूरी – अशोक पंडा

  •  कहा-राज्य में मिशन शक्ति ने महिलाओं की भूमिका बदली

  •  एमएसएमई के सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन

  •  पालिसी के क्रियान्वयन पर जोर देने का आह्वान

भुवनेश्वर. ओडिशा के विज्ञान एवं तकनीकी, जन उद्यमी, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण मामलों के मंत्री अशोक पंडा ने आज कहा कि किसी भी आर्थिक विकास में उत्पादों का वैल्यू एडिशन महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करता है. वह यहां राजधानी स्थित अशोका होटल में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यशाला का आयोजन एमएसएमई के सशक्तिकरण को लेकर किया गया था. इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पंडा ने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे निरंतर उत्पादों के वैल्यू एडिशन पर जोर दें. आज भाग-दौड़ की जिंदगी में वैल्यू एडेड उत्पाद सेकेंड्री सप्लीमेंट का स्थान ग्रहण चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज अर्थव्यवस्था के विकास में मानव संपर्क और क्वालिटी लाइव बहुत जरूरी है. इसलिए पाजिटिव धारणा रखना भी बहुत जरूरी है.
इस कार्यशाला में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए मंत्री पंडा ने राज्य में अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाले कारकों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उद्यमियों को राज्य के पिछड़े इलाकों पर ध्यान देने की जरूरत है. पंडा ने मिशन शक्ति की सफलता पर कहा कि इस योजना ने महिलाओं की भूमिक बदल कर रख दी है. पहले महिलाएं सिर्फ बच्चों के पालन और रसोई तक भूमिका निर्वहन करती थीं, लेकिन आज वे अर्थव्यवस्था के विकास में बराबरी की भागीदारी में आ गयीं हैं.
इस कार्यक्रम की शुरुआत में एमएसएमई-डीआई कटक की उप-निदेशक नितिशा मान ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के दौरान अपने विभाग की ओर से प्रादन की जाने वाली योजनाओं की सुविधाओं को पेश किया. एमएसएमई, नई दिल्ली के सहायक निदेशक (प्रचार) ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा यूको बैंक के महाप्रबंध और एसबीएलसी, ओडिशा के संयोजक अरुपानंद जेना ने बैंकिंग योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा उद्यमियों से आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर एमएसएमई-डीआई कटक के संयुक्त निदेशक पीके गुप्ता, राज्य सरकार के उद्योग निदेशक एमडी सद्दिक आलम, एमएसएमई विभाग के पूर्व सचिव पंचानन दास आदि प्रमुख वक्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक विकास के लिए बनायी गयी पालिसी पर प्रकाश डाला तथा संबंधित विभागों से इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आग्रह किया. साथ ही वक्ताओं ने कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से लचीले व्यवहार अपनाने की सलाह दी. सभी वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि एक उद्यमी पूरे देश और देश की जनता के लिए काम करता है. हम सिर्फ नौकरी अपने लिए करते हैं, लेकिन उद्यमी जब मेहनत करता है, तो उसके कर से हमें वेतन मिलता है और देश तथा राज्य का विकास होता है. कार्यशाला के दौरान एमएसएमई-डीआई कटक अधिकारियों और फिओ, ओडिशा चैप्टर के प्रमुख कमल कांत साहू ने एमएसएमई के लिए निर्यात में अवसर पर प्रस्तुति दी.
इस कार्यशाला में राज्यभर से लगभग दो सौ से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया.

इस मौके पर एमएस आनंद इंडस्ट्रियल गैस लिमिटेड, मंचेश्वर के प्रबंध निदेशक जगदानंद महापात्र, एमएस जय भारत स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व चेयरमैन सुरेंद्र नाथ पंडा तथा एमएस गैलेक्सी मेडीकेयर लिमिटेड,मंचेश्वर के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार दास को औद्योगिक क्षेत्र, राज्य के विकास में योगदानों को देखते हुए सम्मानित किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *