-
वामपंथी उग्रवाद का सख्ती से हुआ है दमन: पिछले पांच साल में माओवादी प्रभावित जिलों की संख्या 21 से घटकर 10 तक पहुंच गई है
-
कभी माओवादी का दुर्ग माने जाने वाले मालकानगिरी का स्वाभिमान इलाके का आज पूरी तरह से बदल गया है माहौल
भुवनेश्वर. राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने ओडिशा सरकार की विभिन्न जनहित योजना की बखान करते हुए विधानसभा में कहा कि मो सरकार, फाइव टी हाईस्कूल रूपांतरण कार्यक्रम के जरिए सरकारी उच्च विद्यालय में विश्व स्तरीय आधरभूमि सुविधा तथा शैक्षिक परिवेष मुहैया किया जा रहा है। इसके लिए पहले चरण में 1066 उच्च विद्यालय का रूपांतरण किया गया है जबकि दुसरे चरण में कुल 3365 उच्च विद्यालय को रूपांतरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
पिछले पांच साल में वामपंथी उग्रवाद का सख्ती के साथ दमन किया गया है। मो सरकार एवं सुरक्षा वाहिनी के अग्रिम तौर पर कदम उठाए जाने से उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में घटकर 21 से अब 10 तक पहुंच गई है। पुलिस के सख्त कदम के कारण 58 माओवादी प्रभावहीन हो गए हैं। 194 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी समय के दौरान 108 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया गया है। कभी माओवादी का दुर्ग माने जाने वाले मालकानगिरी का स्वाभिमान इलाके का आज माहौल पूरी तरह से बदल गया है। यह सब वामपंथी उग्रवादियों के दमन के कारण ही सम्भव हो सका है।
शून्य सहनशीलता नीति के कारण ही वर्ष 2021 में भ्रष्टाचार निरोधी विभाग के जरिए 266 भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज किया गाय है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस तरह के अब तक 151 भ्रष्ट अधिकारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट लेटर पकड़ा दिया गया है।
2014-15 आर्थिक साल के बाद से करीबन 31 हजार 50 करोड़ रुपये खर्च कर 31 लाख पक्का घर निर्माण कार्य स्वच्छता के साथ किया गया है. हिताधाकारियों को बीजू पक्का घर प्रोत्साहन नीति अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। 7 लाख 82 हजार हिताधिकारियों को 4 महीने एवं 6 महीने की अवधि के अन्दर ही निर्माण कार्य पूरा करने के चलते उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर 1283 करोड़ रुपये उक्त हिताधिकारियों के परिवार को दिया गया है। इसके अलावा अभी भी विभिन्न ग्रामीण आवास योजना में शामिल करने के लिए 12 लाख 25 हजार परिवार की पहचान की गई है।