-
नयागढ़ में खंडापड़ा ब्लॉक के उपाध्यक्ष पर हमला
-
भद्रक में चाकू से हमले में युवक गंभीर
-
कटक में रुपये बांटने के आरोप में एक की पिटाई
भुवनेश्वर. ओडिशा में शहरी निकाय चुनाव के दौरान भी कई जगहों पर हिंसा होने से तनाव व्याप्त रहा. नयागढ़ में एक ब्लॉक उपाध्यक्ष पर हमला किया गया, जबकि भद्रक में चाकू के हमले में एक युवक गंभीर हो गया, जबकि कटक में रुपये बांटने के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई की गयी.
जानकारी के अनुसार, नयागढ़ जिले के खंडापड़ा ब्लॉक के उपाध्यक्ष पर खंडापड़ा महिला कॉलेज में बने एक बूथ के सामने राजनीतिक दुश्मनी को लेकर हमला किया गया था. उपाध्यक्ष शिशिर कुमार साहू ने आरोप लगाया कि निर्दलीय उम्मीदवार आरती प्रधान के पति और उनके सहयोगी ने उन पर हमला किया.
एक अन्य घटना में भद्रक जिले में वोट डालने को लेकर हुए विवाद हो गया. इस दौरान चाकू से किये गये हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना धामनगर अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) के वार्ड नंबर-9 के तहत बूथ नंबर-16 के सामने हुई. गंभीर रूप से घायल पीड़ित को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले की घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और कुछ स्थानीय लोगों ने युवक पर हमले के विरोध में सड़क जाम कर दिया. इससे सड़कों पर आवाजाही बाधित रही.
इसी तरह के हमले की एक घटना कटक में भी हुई. यहां के वार्ड नंबर-53 में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने पर प्रतिद्वंद्वी गुट ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
