-
पांच सदस्यीय टीम ने चांदबली का दौरा किया
भद्रक. ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने आज से कैमरामैन मानस स्वाईं की हत्या की जांच शुरू कर दी है. अपराध शाखा की टीम ने आज जिले के चांदबली का दौरा किया. सूत्रों ने कहा कि पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व एक डिप्टी एसपी रैंक की महिला अधिकारी कर रही हैं. टीम ने यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें जांच में प्रगति के बारे में जानकारी दी गई. बताया गया है कि डिप्टी एसपी कल्पना साहू के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम ने यहां एसपी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि टीम शुक्रवार को भुवनेश्वर और उसके बाद नयागढ़ जाएगी. इस मामले के मुख्य आरोपी शर्मिष्ठा को पकड़ने के लिए अपराध शाखा की एक और टीम ओडिशा से बाहर जा सकती है.
इस मामले में अब तक सूचना और जनसंपर्क विभाग के पूर्व निदेशक निरंजन सेठी और शर्मिष्ठा के भाई परमेश्वर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी शर्मिष्ठा और उसकी सहयोगी झुना फरार हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
