ढेंकानाल जिले के कंकड़हड़ा प्रखंड के बटगांव में हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रोडंगा गांव निवासी राम चंद्र प्रधान (48) के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वह बटगांव से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे उपमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि प्रधान ने बटगांव से थोड़ी दूर पहुंचा तो उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इससे वह घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर जा गिरा और वे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …