केंदुझर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के पद्मपुर में आज तड़के छह अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 20 लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि वे ग्राहक बनकर आये थे और पेट्रोल पंप के प्रबंधक को बंदूक की नोंक पर पकड़कर लिया तथा 20 लाख रुपये लूट लिये. लूट की यह घटना आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पुतुलिया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, छह नकाबपोश बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर ग्राहक बनकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे. बदमाशों ने वाहनों में पेट्रोल भरा तथा 20 लाख रुपये नकद लेकर कर्मचारी व मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बंदूकों के साथ-साथ वे अन्य हथियारों से लैस थे.
फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक ने कहा कि पेट्रोल भरने के बाद उन्होंने कर्मचारी पर तमंचा तान दिया और दरवाजा तोड़कर काउंटर में घुस गए. मैं काउंटर पर सो रहा था. उन्होंने कैश बॉक्स को तोड़ा और 20 लाख रुपये लेकर भाग गये. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …