भुवनेश्वर. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपने स्व. पिताजी अनादिचरण सामंत की 53वीं पुण्यतिथि मनायी. गौरतलब है कि उनके पिताजी का 19 मार्च, 1969 में एक ट्रेन दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था. अच्युत सामंत उस समय मात्र चार साल के शिशु थे. पुण्यतिथि पर प्रोफेसर सामंत ने अपने ही होथों से अपने स्व.पिताजी की रुचि का स्वादिष्ट भोजन पकाया और रिवाजों को पूरा किया. इस अवसर पर उन्होंने अवसर पर आमंत्रित ब्राह्मणों को भोजन भी कराया तथा उन्हें यथोचित दान-दक्षिणा दिया. प्रोफेसर सामंत ने बताया कि उनके स्व.पिताजी एक सत्यनिष्ठ, सरल, नेक, परोपकारी तथा ईमानदार व्यक्ति थे. वे सबके दुख के साथी थे. उन्होंने अपनी नम आंखों से यह भी बताया कि उनके पिताजी जैसे अच्छे इंसान बहुत कम समय तक इस दुनिया में जिन्दा रहते हैं, लेकिन वे अपने सद्कर्मों की छाप बाल संस्कार के रुप में अपनी संतान पर अवश्य छोड जाते हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …