ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर प्रखंड के शीतलबासा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और हत्या की कोशिश के तहत उसे घर के पिछवाड़े में जिंदा दफनाने का प्रयास किया. हालांकि परिवार के सदस्यों ने उसे बचा लिया. उसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, रंजन साहू नामक आरोपी हमलावर की दो साल पहले सुकांति साहू से शादी हुई थी. शादी के बाद भी पति-पत्नी में दहेज को लेकर झगड़ा होता रहा है. बताया गया है कि इस बीच आज दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने पर रंजन ने सुकांति को पीटा और गड्ढे में फेंक दिया. बाद में परिवार के सदस्यों ने उसे बचाया और कामाख्यानगर उपमंडल अस्पताल ले जाया गया. उसके सीने और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. सुकांति की हालत गंभीर होने पर उसको बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. रंजन फरार बताया गया है. इस संबंध में परिजनों ने कामाख्यानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
