-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की
भुवनेश्वर. सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 में ओड़िया भाषा के पेपर को लेकर मिली शिकायत की जांच की जायेगी. छात्रों और उनके अभिभावकों की शिकायतों के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
सीबीएसई ने कहा कि उसने दसवीं कक्षा के ओड़िया पेपर के प्रश्नों और उत्तरों के विकल्प में विसंगतियों की जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर 24 घंटे के भीतर बोर्ड द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने टर्म-1 की परीक्षाओं में ओड़िया में दिये गये अंकों पर नाराजगी व्यक्त की थी. कुछ छात्रों के माता-पिता ने दावा किया था कि ओड़िया में पढ़ने वाले छात्रों को टर्म-1 में गलत उत्तर विकल्प के कारण कम अंक दिये गये हैं. इसमें कई सवालों के जवाब गलत थे. स्थानीय कार्यालय में बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया. इसलिए हम पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करते हैं. इसके बाद सीबीएसई ने समिति गठित करने की घोषणा की है.