Home / Odisha / अनुगूल में ट्रक की चपेट में आने पिता-पुत्री की मौत

अनुगूल में ट्रक की चपेट में आने पिता-पुत्री की मौत

अनुगूल. जिले के खमार थानांतर्गत कलांदा के पास आज एक ट्रक की चपेट में आने से पिता और बेटी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्री मोटरसाइकिल पर सवार थे. इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज. बताया जाता है कि हादसे के वक्त ट्रक की गति काफी तेज दी.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …