-
दरवाजा नहीं खोलने पर गिरफ्तार करने की धमकी देकर गयी पुलिस
जगतसिंहपुर. जिले के पल्ली पंचायत के हवेली गांव में पुलिस के भय से एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली है. घटना कल रात की है. घर का दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिसवालों ने उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी थी. बताया गया है कि हालही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के बाद कुछ ग्रामीण गांव से भाग गए हैं. इसके बाद मृतक लड़की अपनी दो छोटी-छोटी बहनों के साथ घर में थी. इसी दौरान कल रात कुछ लोगों ने पुलिस होने का दावा करते हुए उसके घर पहुंच. तथाकथित पुलिसवालों ने घर का दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन सभी बहनों ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद गुस्से में बाहर के लोग सुबह वापस लौटने और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देकर वहां से चले गए. इसके बाद छोटी बहनें तो सो गईं, लेकिन बड़ी बहन काफी डर गयी थी और रात में उसने आत्महत्या कर ली. आज सुबह दोनों छोटी बच्चियों ने बड़ी बहन को पंखे से फांसी पर लटका पाया. इस घटना की सूचना फैलते ही इलाके के लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर सड़क जाम कर किया और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक नाबालिग बच्ची की आत्महत्या करने की घटना से इलाके में शोक और गुस्से का आलम है. लोगों ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.