ढेंकानाल. ढेंकानाल के जवाहर चौक पर एक पुराने मकान के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान दीवार गिरने से आज एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, लगभग छह मजदूर दीवार को गिराने और एक खंभा लगाने के लिए एक आधार खोदने में लगे हुए थे. इसी दौरान दीवार अचानक उनमें से तीन पर गिर गई. हालांकि तीनों को बचा लिया गया और जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
