गंजाम जिले के आस्का प्रखंड में कल रात दोसमूहों के बीच हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल होगये. मृतक की पहचान बुलू स्वाईं के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, केंदुपदारकालेज के पास एक छोटे से विवाद को लेकर दो समूहों में विवाद शुरू हुआ और हालात हिंसकहो गये. हिंसक झड़प में सभी घायलों को आस्का अस्पताल ले जाया गया. बाद में एकव्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे ब्रह्मपुर एमकेसीजी रेफर कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि गंजाम जिले में पंचायत चुनाव पूर्व कईहिंसाएं हुई थीं. जनवरी में चिकिटि प्रखंड के अंतर्गत रामचंद्रपुर में पंचायतचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे एक उम्मीदवार के गुट पर हमले कियेगये थे. उस समय छह लोग घायल हो गए थे. इसके बाद 18 जनवरी को जिले के धाराकोटप्रखंड के मुंडामराय गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमेंतीन लोग घायल हो गए थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …