Sat. Apr 19th, 2025
Dr. A. Samanta

भुवनेश्वर. आरके विश्वविद्यालय, राजकोट, गुजरात ने अपने दीक्षांत समारोह में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद 58 वर्षीय प्रोफेसर अच्युत सामंत को विज्ञान डाक्टरेट की मानद डिग्री नवाजा है. कीट-कीस की स्थापना तथा उसके माध्यम से पिछले लगभग 28 वर्षों से आदिवासी सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, कोरोना संक्रमणकाल में 4-4 कोविद अस्पताल खोलकर लगातार ढाई वर्षों तक कोरोना मरीजों की निःस्वार्थ सेवाओं को ध्यान में रखकर उन्हें मानद विज्ञान डाक्टरेट की डिग्री नवाजा गया है. प्रोफेसर सामंत समारोह में सम्मानित अतिथि थे. अपने आभार ज्ञापन में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा टीआर देसाई तथा प्रेसिडेंट खोदीदास भाई पटेल के प्रति आभार जताया, जिन्होंने प्रोफेसर सामंत को विज्ञान डाक्टरेट की मानद डिग्री से अलंकृत किया.

Share this news